गाजियाबाद: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सनातन धर्म और हिंदुओं पर कहा कि भारत के भीतर और बाहर, दोनों जगह सनातन को खत्म करने की साजिशें चल रही हैं। हाल ही में दुनिया भर में सनातन का झंडा फहराया गया जिससे कुछ ताकतों को दिक्कत हो रही है और इसमें एक अंतरराष्ट्रीय साजिश भी शामिल है। इसका उद्देश्य सनातन को खत्म करने, नष्ट करने या भ्रष्ट करने के तरीके खोजना है। ये एक अहम और एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय साजिश है. मेरा दृढ़ विश्वास है कि विश्व बंधुत्व और 'वसुधैव कुटुंबकम' के सिद्धांतों का प्रतीक सनातन, कभी नष्ट नहीं हुआ है और न ही कभी नष्ट होगा।
#congress #sanatan #sanatandharm #hindu #anti_indian #acharyapramodkrishnam #tssinghdeo #mahatamagandhi #jawaharlalnehru #ians