Mumbai Heavy Rainfall: मुंबई में लगातार हुई बारिश (Mumbai rainfall) ने यहां का हाल बेहाल कर दिया है। आसमानी आफत ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। यहां पूरी रात मूसलाधार बारिश ने लोगों को खासा परेशान किया। बारिश का सिलसिला तब शुरू हुआ जब लग शाम को ऑफिस से अपने घर लौट रहे थे। जिसके बाद सड़कों (Mumbai traffic) पर लंबा जाम लगा गया। संड़के नदियों में तब्दील हो गई। कई फ्लाइट्स डायवर्ट (Mumbai flight divert) करनी पड़ी और मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन (Mumbai local train) भी प्रभावित दिखी। बल्कि स्कूल-कॉलेज (Mumbai school-college closed) को भी आज बंद (Red alert) करने का एलान किया गया।
#Mumbairain #Mumbaiweather #schoolcollegeclosed #flightdivert #mumbailocaltrain #mumbairedalert
~PR.85~ED.107~HT.318~GR.122~