UP Hotel New Rules: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने राज्य में खाद्य पदार्थों में थूकने और मिलावट की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए मंगलवार को निर्देश दिया कि सभी खाद्य केन्द्रों पर संचालकों, मालिकों और प्रबंधकों का नाम और पता जरुर लिखना होगा. जिसका गोरखपुर (Gorakhpur) की जनता ने समर्थन किया है
#CMYogi #NamePlate #Restaurants #Gorakhpur #Hotel #Dhaba