हरियाणा: सोनीपत में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा वार किया। पीएम मोदी ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार को अगर किसी ने जन्म दिया है तो वह कांग्रेस है। कांग्रेस का शाही परिवार देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है। कांग्रेस के राज में सभी को भ्रष्टाचार करने का लाइसेंस मिला है।
#pmmodi #narendramodi #pmmodilive #haryana #sonipat #bjp #pmmodirally #karnataka #congress #rahulgandhi #dipendrasinghhooda