सोनीपत, हरियाणा : पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारे पथ प्रदर्शक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती है। अंत्योदय और गरीबों की सेवा के लिए उन्होंने जो रास्ता दिखाया, वो प्रत्येक बीजेपी कार्यकर्ता के लिए संकल्प पथ की तरह है। उनकी प्रेरणा से बीजेपी भारत को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है, गरीबों का उत्थान कर रही है।
#PMModi #DeendayalUpadhyaya #Sonipat #Haryana #Antyodaya #AntyodayaDiwas #BJP