दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कर्नाटक सरकार पर लग रहे MUDA लैंड स्कैम को लेकर आए कोर्ट के फैसले पर कहा कि ये एक बहुत ही अहम जजमेंट है क्योंकि सिद्धारमैया और कांग्रेस चाहती है कि किसी तरह से ये मुडा लैंड स्कैम को किसी तरह से दबाया जाए और उसका स्पष्टीकरण या जांच न हो लेकिन राज्यपाल साहब ने जो केस चलाने की इजाजत दी थी और हाईकोर्ट ने उसको बरकरार रखा है इससे बड़ा साफ होता है कि सिद्धारमैया इसको छिपाना चाहते हैं। हम यही मांग कर रहे हैं कि जांच इस मामले में निष्पक्ष हो, पारदर्शी हो और जल्द हो इसलिए सिद्धारमैया जी का इस्तीफा देना बहुत जरूरी है। जब कांग्रेस का लूट और स्कैम बाहर आता है तो उसको ये राजनीतिक प्रतिशोध कहते हैं।
#rajivchandrashekhar #karnatakagovernment #siddaramaiah #congress #rahulgandhi #MUDAScam