Jitiya Vrat 2024: सनातन संस्कृति में अपने संतान की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए जितिया व्रत की पुरातन परंपरा रही है. बिहार और उत्तर प्रदेश में प्रचलित इस जितिया पर्व में माताएं पूरी एक तिथि निर्जला उपवास रखकर जीमूतवाहन की आराधना करती है. इस व्रत की शुरुआत एक खास और अनोखी परंपरा से होती है, जो व्रत से एक दिन पहले निभाई जाती है. मंगलवार को निर्जला व्रत शुरू करने से पहले सोमवार को महिलाओं ने परंपरागत मान्यताओं के अनुसार मड़ुआ की रोटी और मछली का सेवन किया. हर व्रती को माछ-मड़ुआ उपलब्ध हो, इस लिए यह मान्यता है कि आज के दिन जो जितना बांटता है, उसके संतान की आयु में उतनी बढ़ोतरी होती है. कल सुबह सूर्योदय से पूर्व महिलाएं ओठगन (अल्पाहार) करके निर्जला व्रत की शुरूआत करेंगी. वीडियो में देखें जीवित्पुत्रिका पूजा सामग्री और जितिया पूजा सामग्री 2024..
Jitiya Vrat 2024:In Sanatan culture, there is an ancient tradition of Jitiya fast to wish for the long life and good health of their children. In this Jitiya festival, popular in Bihar and Uttar Pradesh, mothers keep a Nirjala fast for the entire date and worship Jimutvahana. This fast begins with a special and unique tradition, which is performed a day before the fast. Before starting the Nirjala fast on Tuesday, on Monday, women consumed Mahua roti and fish as per traditional beliefs. So that every fasting person gets fish and Mahua, it is believed that the more one distributes on this day, the more the age of his children increases. Tomorrow morning before sunrise, women will start the Nirjala fast by having Othgan (light meal).
#jitiyapujasamagri2024 #jitiyapujasamagrilist2024 #jivitputrikapujasamagri2024 #jivitputrikapoojasamagri2024 #jitiyavrat25september2024 #jitiyavratpujasamagri2024 #jitiyavratnewstoday #jitiyavratvideotoday
~PR.111~ED.284~HT.334~