बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पुनौरा धाम के लिए सड़क और वंदे भारत ट्रेन की मांग की है। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य सरकार की निधि से 75 करोड़ रुपये पुनौरा धाम के विकास के लिए आवंटित किए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सीतामढ़ी, जो कि जगत जननी सीता के नाम पर है, अब तक रेल मार्ग से जुड़ा नहीं है। मुख्यमंत्री को हमेशा विकास की चिंता रहती है, और अगर पुनौरा धाम से अयोध्या के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू होती है, तो इससे कनेक्टिविटी बेहतर होगी और यह बिहार के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
#Bihar #NeerajKumar #VandeBharattrain #PunauraDham #Ayodhya