जिला स्तरीय छात्र-छात्रा 17 व 19 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आगाज

Patrika 2024-09-22

Views 245

प्रतापगढ़. जिला स्तरीय छात्र छात्रा 17 व 19 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन रविवार को राजस्व एवं उपनिवेश विभाग मंत्री हेमंत मीणा मंत्री के मुख्य आतिथ्य में हुआ। विशिष्ट अतिथि रामकन्या गुर्जर सभापति नगर परिषद, धनदान देथा उपायुक्त टीएडी, रितेश सोमानी एवं विधान सभा संयोजक पार्षद अमित जैन, भैरूलाल मीणा जिला साक्षरता अधिकारी, पूनमचंद रैदास उप जिला शिक्षा अधिकारी, सुनील भट्ट अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी थे। समारोह में मंत्री हेमंत मीणा ने खिलाडियों को सच्ची खेल भावना की शपथ दिलाते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है, लेकिन कठिन परिश्रम सतत प्रयास ही सफलता की कुंजी है। जो तपेगा वो चमकेगा। सभापति रामकन्या गुर्जर ने कहा कि हार-जीत खेल का महत्वपूर्ण अंग है। हार सिखाती है, जबकि जीत हौसला देती है। मुख्य निर्णायक दिलीप सिंगोलिया, चन्द्रप्रकाश गहलोत ने प्रतियोगिता नियमों की जानकारी दी। प्रतियोगिता पर्यवेक्षक घनश्याम रावल व चयनकर्ता शहजाद हुसैन ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के ऑनलाइन योग्यता फार्म की जानकारी दी। स्थानीय विद्यालय की बालिकाओं द्वारा मनमोहक राजस्थानी नृत्य सबके आकर्षण का केन्द्र रहा। आभार प्राचार्य अनिल सालवी ने किया व संचालन जगदीश सालवी व सुरेन्द्र सुमन ने किया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS