दिल्ली: वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पर गठित की गई जेपीसी की बैठक में ऑल इंडिया सज्जादानशीन काउंसिल की तरफ से शामिल हुए सैयद नसरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि आज जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी के सामने हमें अपना पक्ष रखने का मौका मिला। ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल की तरफ से हमने शिरकत की, मेरे साथ हमारी काउंसिल के तीनों नुमाइंदे थे जो गुजरात, यूपी, हैदराबाद और दिल्ली से थे। हम सबने ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी के सामने अपनी बात रखी है और हमें उम्मीद है कि एक अच्छा एक्ट बनकर सामने आएगा और वक्फ का लाभ सभी को पहुंचेगा।
#allindiasajjadanashincouncil #waqfboardamendmentact #jointparliamentarycommittee #syednasruddinchishti