लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ चलेगा। CBI से इसकी मंजूरी मिलने के बाद बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने लालू प्रसाद यादव को घेरा है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ये तो होना ही था। ऐसी लूट होती है क्या? जमीन दो नौकरी लो। अपने समाज के लोगों को भी नहीं छोड़ा। ये मोदी जी की सरकार है, केस तो करना पड़ेगा। जो सामाजिक न्याय की बात करते हैं, रेलवे की नौकरी भी उन्होंने अपने समाज से बाहर नहीं दी। जिनको दिया भी उनसे यही कहा कि पैसे दो, जमीन दो और नौकरी लो।
#LandForJobCase #LandForJob #LaluPrasadYadav #RaviShankarPrasad #CBI #RJD #Bihar