वर्धा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को महाराष्ट्र के वर्धा पहुंचे। यहां उन्होंने ‘पीएम विश्वकर्मा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस योजना को एक साल पूरा हो गया है। पीएम मोदी ने यहां आचार्य चाणक्य कौशल विकास योजना और पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर महिला स्टार्टअप योजना का भी शुभारंभ किया। इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि हमें इतिहास में भारत की समृद्धि के कितने ही गौरवशाली अध्याय देखने को मिलते हैं। इस समृद्धि का बड़ा आधार था हमारा पारंपरिक कौशल, उस समय का हमारा शिल्प, हमारी इंजीनियरिंग, हमारा विज्ञान इस दुनिया के सबसे बड़े वस्त्र निर्माता थे। हमारा धातु विज्ञान, हमारी मेटालर्जी भी विश्व में बेजोड़ थी। इस ज्ञान विज्ञान को कौन घर घर पहुंचाता था, सुतार, लोहार, सुनार, मूर्तिकार, चर्मकार, बढ़ई, मिस्त्री ऐसे अनेक पेशे भारत की समृद्धि की बुनियाद हुआ करते थे।
#pmnarendramodi #wardha #maharashtra #pmvishwakarmayojana #pmmodispeech