Lebanon Pager Attack: हमास इजरायल जंग को लेकर बड़ी खबर है. दरअसल, 18 सितंबर को अचानक से लेबनान में घरों, सड़कों और बाजारों में लोगों की जेब में विस्फोट होने लगे। 1 घंटे तक लेबनान से लेकर सीरिया तक धमाके हुए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये हिजबुल्लाह को निशाना बनाते हुए किए गए सीरियल पेजर धमाके थे। इनमें अब तक 11 लोगों की जान जा चुकी है और 4 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। ये हिजबुल्लाह के कम्युनिकेशन सिस्टम पर हुआ अब तक का सबसे बड़ा हमला है। ताजा जानकारी के मुताबिक लेबनान में पेजर के बाद वॉकी-टॉकी और टीवी-फ्रिज भी फटने शुरू हो गए हैं. इन धमाकों पर क्या बोले मुस्लिम देश वीडियो में जानें विस्तार से.
#LebanonPagerAttack #PagerAttack #Hezbollah #Lebanon #IranIsraelWar #HamasIsraelWar
~PR.250~ED.105~HT.336~GR.122~