यूपी के शाहजहांपुर में एक धार्मिक स्थल तोड़ने को लेकर भारी बवाल हुआ है। यहां एक पक्ष ने मजार को तोड़कर उसकी जगह शिवलिंग स्थापित कर दिया। मौके पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने निर्माणाधीन धार्मिक स्थल को ध्वस्त कर दिया, जिसके बाद भारी हंगामा और पथराव हुआ। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है। मामला थाना सिधौली के सिहोरा गांव का की है। पुलिस ने एक नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मामले को शांत करने के लिए पुलिस ने दूसरे पक्ष के धार्मिक स्थल का निर्माण दूसरी जगह पर करवा दिया था। इसकी सूचना जब विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को हुई तो मौके पर 500 से ज्यादा कार्यकर्ता पहुंच गए और निर्माणाधीन धार्मिक स्थल को तोड़ दिया। इसके बाद वहां पर जमकर हंगामा हुआ।
#UP #Shahjahanpur #Majar #MajarDemolition #VishwaHinduParishad #VHP