Bihar: बिहार के नवादा (Nawada dalit houses) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है यहां महादलित टोला में दबंगों ने फायरिंग कर करीब 80 घरों को आग के हवाले कर दिया। इस घटना से पूरे देश में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। जहां स 25 से 30 घरों में आग लगाए जाने (burn dalit houses) की पुष्टि कर रही है। फिलहाल पुलिस ने मुख्यारोपी सहित 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। तो वहीं घटना की तस्वीरें सामने आई हैं जिसे (bihar nawada news) देखकर आपका दिल सहम जाएगा। पीड़ित लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
#BiharNawada #Dalishoses #Nawadafiring #nawadapolice #firingdalitvillages #bihardalitcolony
~HT.97~PR.85~ED.107~