दिल्ली: अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान के बाद मंत्री आतिशी मार्लेना को आम आदमी पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया है और वो दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री होंगी। आतिशी के सीएम चुने जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि ये एक विधानसभा की प्रक्रिया है विधायकों ने उन्हें चुना है तो उनका स्वागत है।
#vksaxena #delhilg #atishi #arvindkejriwal #aamaadmiparty