पोकरण कस्बे के विभिन्न मंदिरों में शनिवार को देवझूलनी एकादशी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कस्बे के चारभुजा मंदिर से सालमसागर तालाब तक शोभायात्रा निकालकर देवस्नान का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शनिवार शाम करीब 6 बजे सदर बाजार स्थित चारभुजा मंदिर में स्थापित प्रतिमाओं को एक पालकी में सजाया गया और ढोल नगाड़ों के साथ एक शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा गांधी चौक, फोर्ट रोड होते हुए सालमसागर तालाब पहुंची। सालमसागर तालाब पर पुजारी मोहनलाल शर्मा, पंडित कमल व्यास के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मूर्तियों को स्नान करवाकर नए वस्त्र पहनाए गए और पुन: मंदिर में ले जाकर गर्भगृह में प्रतिष्ठापित किया गया।