India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज करीब है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई में होगा। इसके बाद दूसरा मैच कानपुर में खेला जाना है। इस बीच पहले टेस्ट मैच पर सबसे ज्यादा नजर है। वो इसलिए क्योंकि भारतीय टीम लंबे समय बाद टेस्ट के लिए मैदान में उतरेगी, वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अगर इस मैच को जीतने में कामयाब होती है तो ये ऐतिहासिक जीत होगी। भारत के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ, जो अब होने जा रहा है।
#indvsban #rohitsharma #viratkohli #gautamgambhir #testcricket #jaspritbumrah #chepuakstadium #indiavsbangladesh #indvsbanschedule #teamindia #sportsnews #chepauk #rishabhpant
~HT.97~PR.300~ED.276~