sawaimadhopur news तेजाजी मेले में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

Patrika 2024-09-13

Views 10

वाईमाधोपुर.तेजा दशमी पर शनिवार को शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में लोक देवता तेजाजी का मेला भरा। तेजाजी के स्थान पर नारियल और अगरबत्ती, फूल-माला चढ़ाकर खीर, चूरम, पुए.पकवान का भोग लगाया। ढोल-नगाड़ों के साथ तेजाजी स्थान पर ध्वज चढ़ाने के लिए लोग उमड़े। जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया। तेजाजी की बिंदौरी भी निकाली गई। इस दौरान जहरीले कीटो से दंश किए गए लोगों के बंधी तांतिया काटी गई। तेजाजी स्थान पर ज्योत जलाई गई।
देलवार मेला समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को जिला अस्पताल के पास स्थित देलवार मंदिर पर मेले का आयोजन किया। इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। मेला समिति से जुड़े लोगों ने बताया कि आलनपुर के कलाकारों से अलगोजा वादन की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। अलगोजे की धुन पर लोगों ने नृत्य भी किया। इसके बाद जहरीले कीड़े से पीडि़त लोगों की तांतियां काटी। देलवार जी के दर्शन को लेकर लोगों की भीड़ रही। यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। इससे पूर्व गुरुवार को रात्रि जागरण हुआ। इसमें गायक कलाकारों ने एक से बढकऱ एक प्रस्तुतियां दी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS