बिहार: हमारे देश में कई तरह की ऐसी योजनाएं चलती हैं जिनके जरिए गरीब वर्ग और जरूरतमंद लोगों तक लाभ पहुंचता है। एक ऐसी ही योजना है 'प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना' जिसमें करोड़ों पारंपरिक कामगारों को आर्थिक लाभ मिला है। इस योजना में आर्थिक लाभ के साथ-साथ व्यापारियों को ट्रेनिंग देकर कौशल बनाया जाता है। इस योजना के लाभार्थियों ने पीएम विश्वकर्मा योजना की प्रदर्शनी में अपना स्टॉल लगाया। बिहार के गया जिले से धीरज कुमार पत्थर और लकड़ी से मूर्ति बनाने का काम करते हैं। धीरज कुमार भी इस योजना के लाभार्थी है। धीरज कुमार ने बताया कि यह उनका पुश्तैनी काम है। इस योजना से पहले धीरज अपने घर वालों से पैसे मांग कर काम करते थे लेकिन इस योजना की मदद से उनकी पैसों की दिक्कत खत्म हो गई है। धीरज कुमार ने विश्वकर्मा योजना के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया।
#bihar #patna #sculpture #vishwakarmayojana #pmmodi #bjp #pmscheme #biharnews #ians