दिल्ली: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "एक आरोपी जमानत पर बाहर आ रहा है। वह दिल्ली में अपराधी है। हालांकि, अदालत ने फैसला दिया है कि मुख्यमंत्री के रूप में वह किसी भी फाइल पर हस्ताक्षर नहीं कर सकते हैं या कार्यालय नहीं जा सकते हैं। दिल्ली की जो हालात है सड़कें टूटी है, बिजली और पानी के बढ़े हुए बिल आ रहें हैं अगर कुछ कर नहीं सकते तो इस्तीफा दे दो और किसी और को ले आओ। उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल दिल्ली को और कितना दुख देंगे?
#BJP #ManojTiwari #Delhi #ArvindKejriwalBail #DelhiExcisePolicyCase #ExcisePolicyScam #CMHouse #BJPonKejriwal #DelhiWaterProblem