बस डिपो के वर्कशॉप में देर रात आग, एक झुलसा
बारां. शहर के चारमूर्ति इलाके में िस्थत रोडवेज बस स्टैंड के वर्कशॉप में गुरुवार देर रात करीब 11.35 बजे अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैली, सूचना पर नगर परिषद की दो दमकलों ने आग पर तुरंत काबू पाया। दरअसल, यहां पर बसों के ईंधन भरने की भी व्यवस्था है। देर रात किसी बस में डीजल भरा जा रहा था। इसी दौरान टैंक ने अचानक आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग पास ही बने टायरों के गोदाम तक जा पहुंची। स्टैंड पर कार्यशाला में लगी आग एक बस जलकर पूरी तरह से राख हो गई। सूचना है कि इस घटना में एक जना झुलस गया है। पास में टायरों के गोदाम ने भी आग पकड़ ली। नगर पालिका की दमकल आग बुझाने में जुटी और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गय। हालांकि गोदाम के अंदर आग लगी हो सकती है। नगर परिषद की दो दमकल मौके पर मौजूद है। आग पर दोनों तरफ से पानी की बौछार कर काबू पाया गया। सूत्रों के अनुसार इस आग से रोडवेज को लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका है।