हरियाणा: पानीपत से कांग्रेस उम्मीदवार सचिन कुंडू को देर रात टिकट दिए जाने पर निर्दलीय उम्मीदवार विजय जैन ने आपत्ति जताते हुए कहा कि यह षड्यंत्र रचा गया है। मुझे पहले ही आभास हो गया था कि कुछ गड़बड़ है। कांग्रेस पार्टी के प्रभारी पर खुलेआम आरोप लगाते हुए विजय जैन ने कहा कि यह सारा षड्यंत्र उनके द्वारा ही रचा गया है। फिलहाल, मैंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है और मुझे हरियाणा की जनता पर पूरा भरोसा है। 36 बिरादरियों की ताकत पर पूरा यकीन है कि इस चुनाव में जीत हमारी ही होगी।
#haryana #pmmodi #congress #bjp #haryana #assemblyelection #vidhansabha #iansnews