जोधपुर के एयर फोर्स स्टेशन पर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के चीफ डॉ समीर वी कामत ने आईएएनएस से खास बातचीत करते हुए कहा कि डीआरडीओ के सभी प्रोडक्ट्स को लेकर अब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दिलचस्पी बढ़ रही है। एलसीए में काफी इंटरेस्ट है, हमारे एयर डिफेंस मिसाइल आकाश, क्यूआरसैम में भी काफी इंटरेस्ट है, सभी उत्पादों की खासी मांग अंतर्राष्ट्रीय बाजार में है। तेजस को लेकर दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों, मिडिल ईस्ट के देशों और साउथ अमेरिका से इंटरेस्ट है और हमें पूरी उम्मीद है कि जल्दी ये ऑर्डर पूरा हो सकता है।
#drdo #jodhpurairforcestation #drsameervkamat #tejasaircraft #southamerica #southeastasia