बहराइच में एक और आदमखोर भेड़िया पकड़ा गया, सबसे खूंखार अब भी फरार | देखिये कैसे बिछाया जाल

ONN18 News 2024-09-12

Views 39

Bahraich Bhediya Attack: पकड़ा गया पांचवा आदमखोर भेड़िया, अब आखिरी की तलाश
#bahraich #wolf #wolfattack #news #viralvideo #OperationBhediya #BahraichBhediya #bahraichnews
The forest officials along with the help of villagers were able to catch the fifth wolf early today. A pack of six wolves had turned maneater and had killed 8 people, incl children, and injured over 35 people in the last 2 months in Bahraich

उत्तर प्रदेश के बहराइच में आतंक बन चुके आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने में जुटी वन विभाग के हाथ सफलता लगी है। वन विभाग ने पांचवें भेड़िए को पकड़ लिया है. लेकिन अभी चिंता की बात ये है कि दो भेड़िए आजाद घूम रहे हैं, जिनमें से एक लंगड़ा भेड़िया है जो बहुत खतरनाक है। इससे पहले चार भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है।

मिली जानकारी के अनुसार महसी इलाके में इस भेड़िए की सूचना सोमवार शाम को मिली थी। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने खेत को घेरकर कई पिंजरे लगाए थे। साथ ही रात भर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही थी। मंगलवार सुबह भेड़िया एक पिंजरे में फंस गया। बता दें कि पिछले 9 दिनों से भेड़िए ने कोई हमला नहीं किया है। अब तक भेड़ियों के हमले में 9 बच्चे समते 10 की मौ हो चुकी है, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

इस मामले में डीएफओ अजीत प्रताप सिंह का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, 'हमने पांचवां भेड़िया पकड़ लिया है। एक बचा है, हम उस भेड़िये को भी जल्द ही पकड़ लेंगे। हम हर दिन बचे हुए भेड़िये को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।'

बीते कुछ हफ़्तों से उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़िये का आतंक बहुत ज्यादा बढ़ गया था। दहशत का आलम ये था कि यहां लोग रात में चैन की नींद नहीं सो पाते हैं। रातभर जागकर वो अपने परिवार की सुरक्षा करते हैं। पिछले 9 दिनों में भेड़िये के हमले से 9 बच्चों समते 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से ज्यादा लोग घायल हैं। अब ये भेड़िया वन विभाग के पिंजरे में कैद है।

सीतापुर में रविवार 8 सितंबर को भेड़िये के हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जानकारी के मुताबिक सिधौली थाना क्षेत्र के विकास खंड कसमंडा के नारायणपुर गांव में देर शाम भेड़िये ने दो लोगों पर हमला कर दिया था। घायल महिला और बच्चे को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी महमूदाबाद पहुंचाया गया था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS