भारत में 11 सितंबर को हर साल दिग्विजय दिवस मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन आध्यात्मिक गुरु और युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद ने शिकागो के विश्व धर्म संसद में ऐतिहासिक भाषण दिया था। अंग्रेजी में दिए इस भाषण के बाद दुनियाभर में भारत के ज्ञान और आध्यात्म के विस्तार का एक नया अध्याय शुरू हुआ इस भाषण ने दुनिया को भारत की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराया और "अमेरिका के बहनों और भाइयों" जैसे सरल लेकिन प्रभावशाली शब्दों से एक वैश्विक मंच पर भारतीय संस्कृति को प्रस्तुत किया।
#SwamiVivekananda #worldreligionsconference #VasudhaivaKutumbakam #brotherhoodmessage #chicagospeech1893 #indianphilosophy #globalinspiration #spiritualleadership #VivekanandaJayanti #digvijaydivas