Congress on SEBI Chief Madhabi Puri Buch: हिंडनबर्ग के आरोपों के बाद से विपक्ष के निशाने पर आई बाजार नियामक सेबी (SEBI) चीफ माधबी पुरी बुच पर एक बार फिर से कांग्रेस ने आरोप और सवालों के बौछार किए हैं. सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की चीफ माधबी पुरी बुच कांग्रेस के निशाने पर हैं. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक बार फिर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर माधवी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
#sebi #madhabipuribuch #sharemarket #congress #pawankhera #sebichief #nse #bse #gautamadani #adani #hindenburgreport