भर दे रे श्याम, झोली भर दे | मन को शांति देने वाला भजन | जय जय राधा रमण हरी बोल | भक्तिमय भजन

ankursingh06r 2024-09-10

Views 17

1. जय जय राधा रमण हरी बोल | भक्तिमय भजन
इस भक्तिमय भजन 'जय जय राधा रमण हरी बोल' में भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की महिमा का गुणगान किया गया है। इस मधुर भजन को सुनकर आपके मन और आत्मा को शांति मिलेगी। शुद्ध भक्ति से परिपूर्ण इस भजन को सुनकर श्रीकृष्ण की कृपा आप पर बनी रहे। हरि नाम का संकीर्तन करते हुए ईश्वर के करीब आएं |
2. भर दे रे श्याम, झोली भर दे | मन को शांति देने वाला भजन
यह भक्तिपूर्ण भजन 'भर दे रे श्याम, झोली भर दे' भगवान श्रीकृष्ण की महिमा और उनकी कृपा की प्रार्थना करता है। अपने भक्तों की सभी इच्छाओं को पूर्ण करने वाले श्रीकृष्ण से आशीर्वाद मांगते हुए, इस भजन को सुनने से मन को शांति और सुकून मिलेगा। आइए, इस भजन के माध्यम से श्रीकृष्ण के चरणों में ध्यान लगाएं और उनकी कृपा का अनुभव करें।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS