डीएफसीसी के ट्रैक पर सीसी ब्लॉक रखने का मामला- रेलवे व सिविल पुलिस ने मौके से सबूत जुटाए
- संदिग्ध लोगों की पहचान की कोशिश
अजमेर. मांगलियावास थाना क्षेत्र के लामाना ग्राम के पास से गुजर रही डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडॉर (डीएफसीसी) के ट्रैक पर रविवार रात्रि करीब 60-70 किलोग्राम वजनी सीमेंट ब्लॉक रखने के मामले को रेल प्रशासन व पुलिस ने गंभीरता से लिया है। हालाकि इससे कोई दुर्घटना नहीं हुई लेकिन इसकी जांच को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। मंगलवार सुबह मांगलियावास थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह की अगुवाई में पुलिस दल ट्रैक पर पहुंचा। यहां उन्होंने आसपास फुट प्रिंट व अन्य सबूत जुटाए। विशेषज्ञों का दल भी मौके पर पहुंच गया है।