Firing on BJP Leader: एक बार फिर बिहार से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है यहां सरेआम बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष की गोली मारकर जान ले ली है। जिसके बाद से प्रदेश में राजनीति गरमाई हुई है। ये घटना सोमवार की है। वारदात में जान गंवाने वाले पूर्व मंडल अध्यक्ष (ex mandal president) का नाम श्याम सुंदर (firing on shyam sundar) उर्फ मुन्ना शर्मा (firing on munna sharma) है. वह पेशे से पुजारी भी थे. वारदात पटना सिटी के चौक थाना इलाके की है। घटना से आरजेडी भड़की है तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav on CM Nitish Kumar) ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है।
#Firingonbjpleader #shyamsundar #Munnasharma #Tejashwiyadav #cmnitishkumar #Bihar #RJD #JDU #BJP
~PR.85~ED.107~HT.334~