राजौरी: सरहदी जिला राजौरी के नौशेरा एलओसी के पास वाले इलाकों में आज सुरक्षाबलों द्वारा एरिया डोमिनेशन रूट मार्च निकाला गया, जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस, एसएसबी, और सीआईएसएफ के जवान और अफसर शामिल हुए। इस रूट मार्च का मकसद नए सुरक्षाबलों की तैनाती के बाद उन्हें इलाके के बारे में जानकारी देना है। इसके साथ-साथ, लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाना और आपसी भाईचारे, अमन, और शांति का संदेश देना भी है। इस रूट मार्च की अगुवाई नौशेरा के एडिशनल एसपी बलजीत सिंह ने की।
#soldiers #JammuAndKashmir #Rajouri #NausheraLoC #J&K #J&KPolice #DominationRouteMarch