बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बिहार यात्रा मंगलवार को समस्तीपुर से शुरू हो रही है। इस यात्रा से पहले जेडीयू नेता नीरज कुमार ने एक पुराना पत्र दिखाया है। जिसमें आरोप लगाया कि लालू यादव ने जननायक कर्पूरी ठाकुर का अपमान किया था। वहीं जेडीयू ने राहुल गांधी पर विदेश में देश की जग हंसाई करने का आरोप लगाया है। जेडीयू ने ये भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी को अपनी सरकार का काम भी नहीं याद है।
#rahulgandhi #jdu #neerajkumar #tejashwiyadav #samastipur #biharnews