अन्तरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस का राज्य स्तरीय समारोह रविवार को श्रीनाथपुरम स्थित निजी स्कूल में हुआ। मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि निरक्षरता देश, प्रदेश के माथे पर कलंक है, इस कलंक को जल्द से जल्द मिटाना है। उन्होंने कहा कि लगभग 80 लाख लोग अभी शिक्षा से वंचित हैं, जिन्हें 5 वर्ष से पूर्व ही साक्षर करने का प्रयास है।