वाराणसी: काशी के लोलार्क कुंड में हजारों भक्तों ने सूर्य षष्ठी के अवसर पर पुत्र की कामना और रोगों की मुक्ति के लिए डुबकी लगाकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। धार्मिक मान्यता है कि सूर्य के रथ के पहिए द्वारा बने कुंड में यदि पति-पत्नी साथ-साथ स्नान करें तो निःसंतान दंपत्ति को भी संतान की प्राप्ति हो जाती है और सभी रोगों से मुक्ति मिलती है। इसलिए आज लाखों श्रद्धालु लोलार्क छठ के दिन वाराणसी के भदैनी स्थित लोलार्क कुंड पर स्नान करने के लिए पहुंचे हैं, ताकि संतान प्राप्ति और रोगों से मुक्ति की कामना कर सकें। भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस बल के साथ ही एनडीआरएफ और मेडिकल टीम भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तैनात की गई है।
#Varanasi #LolarkKund #LolarkChhath #SuryaMandir #UP #Kashi #UttarPradesh