मुंबई के जुहू चौपाटी पर डेढ़ दिन के गणपति विसर्जन के लिए बड़ी संख्या में गणेश भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। कल धूमधाम से बप्पा के आगमन के बाद आज पूरे भक्ति भाव के साथ उनका विसर्जन किया जा रहा है। महानगरपालिका द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर गणेश भक्तों ने संतोष व्यक्त किया है। पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। अपने प्रिय बप्पा को विदा करते समय कई गणेश भक्त भावुक हो गए।
#GanpatiVisarjan #JuhuChowpatty #MumbaiGaneshotsav #GaneshDevotion #BappaMorya