गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों का दीपेंद्र सिंह हुड्डा के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स का कहना है कि हरियाणा में ग्रुप सी कैटेगरी की सरकारी नौकरियों का आवेदन पिछले पाँच सालों से रुका हुआ है, जिसमें कुल 25,000 वैकेंसी थीं। इन पदों के लिए बारह लाख स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था, जिनमें से ढाई लाख स्टूडेंट्स क्वालीफाई हुए थे। उन्हें कोई आधिकारिक जवाब नहीं मिला है। आश्वासन दिया गया था कि हरियाणा चुनाव से पहले इनकी भर्ती की जाएगी, लेकिन भर्ती को लेकर बार-बार देरी हो रही है। हमने नायब सिंह सैनी से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि आपके फॉर्म कांग्रेस सांसद जयराम रमेश के साइन न करने की वजह से रुके हुए हैं। जैसे ही वे साइन कर देंगे, हम आपके लिए निर्णय लेने में सक्षम होंगे।
#Haryana #HaryanaJobs #StudentRights #JobVacancy #GroupCRecruitment #YouthEmployment