हिण्डौनसिटी. शिव परिवार के अलावा आमतौर पर प्रथम पूज्य गणपति अकेले विराजमान नजर आते हैं। लेकिन शहर में पुरानी कचहरी के पास पाठक पाड़ा में भगवान गणेशजी पत्नी और पुत्रों के साथ सपरिवार विराजित हैं। खास बात यह है पत्नी रिद्धि-सिद्धि पुत्र शुभ-लाभ के साथ बैठे गणपति की प्रतिमा की वक्रतुण्ड (सूंड) रणथभौर के त्रिनेत्र गणेशजी की भाति दायी ओर है।