सवाईमाधोपुर. गणेश चतुर्थी पर त्रिनेत्र गणेश मेले श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। पूरे रणथम्भौर मार्ग पर दर्शनार्थियों, पैदलयात्रियों की भीड रही लेकिन मेले में भीड़ को नियंत्रित करने में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाएं बेहद कमजोर रही। यही वजह है कि पूरे रणथम्भौर रोड पर सुबह से देर शाम तब बार-बार जाम के हालात बने रहे। स्थिति यह थी कि मुख्य पोइंटों पर पुलिसकर्मी अपनी ड््यूटी से गायब रहे। हालांकि कई पुलिसकर्मी जरूर व्यवस्थाएं संभालते नजर आए लेकिन अधिकतर भीड़भाड़ स्थानों पर पुलिसकर्मी नदारद दिखे।
रेंग-रेंग कर निकलते वाहन
जिला मुख्यालय पर शनिवार को रणथम्भौर सर्किल से त्रिनेत्र गणेश मंदिर तक श्रद्धालुओं की रेलमपेल रही। बड़े वाहनों के फंसने से बार-बार जाम के हालात बने रहे। ऐसे में दुपहिया व चौपहिया वाहन रेंग-रेंग कर निकले।