भारतीय नौसेना के प्रमुख स्टील्थ फ्रिगेट, आईएनएस तबर ने 2 से 4 सितंबर 2024 तक भूमध्य सागर में भारत - फ्रांस द्विपक्षीय अभ्यास वरुण के 22वें संस्करण में हिस्सा लिया। आईएनएस तबर के साथ भारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व एक हेलीकॉप्टर और LRMR विमान P8I ने किया। फ्रांस की ओर से FS प्रोवेंस, सबमरीन सफ़्रेन, विमान F20, एटलांटिक 2, लड़ाकू विमान एमबी 339 और हेलीकॉप्टर एनएच 90, Dauphin ने हिस्सा लिया।
#France #IndiaFrance #French #IndianAirForce #Helicopter #indianArmy