RIL Bonus Share: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की बोर्ड मीटिंग खत्म हो गई है. भारतीय शेयर बाजार में वैल्युएशन के लिहाज से सबसे बड़ी कंपनी की बोर्ड ने बोनस शेयर को मंजूरी दे दी है. हालांकि, कंपनी ने बोनस शेयर का अपडेट 47वीें सालाना बैठक के दिन ही बाजार को दे दी थी.
#reliance #relianceindustiesboardmeet #reliancesharetarget #relianceindustries #trading #stockmarket #sharemarket #marketnews #latestbusinessnews