मुंबई में गणेश चतुर्थी की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। अलग-अलग पूजा पंडालों में विघ्नहर्ता, प्रथम पूज्य भगवान गणेश की आकर्षक मूर्तियों का आगमन शुरू हो चुका है। इस साल गणेश चतुर्थी का उत्सव 7 सितंबर से मनाया जाएगा। मुंबई और महाराष्ट्र में जिस उत्साह और बड़े पैमाने पर गणेश उत्सव मनाया जाता है, वह देश के किसी अन्य राज्य में सामान्यतः नहीं देखा जाता। बोरीवली के श्री साई आर्ट्स के कारीगर पिछले 20 सालों से गणपति की मूर्तियाँ बना रहे हैं। यहाँ 1 फुट से लेकर 25 फीट तक की गणपति मूर्तियां तैयार की जाती हैं। कस्टमर की मांग के अनुसार हम गणपति बनाते हैं, और मूर्तियों के निर्माण का काम 6 महीने पहले से शुरू कर देते हैं। हम साडू मिट्टी और पीओपी मिट्टी का इस्तेमाल करते हैं और मूर्तियों को बेहद खूबसूरती से तैयार करते हैं। हमारे यहाँ से बहुत से लोग गणपति की मूर्तियां खरीदते हैं। कस्टमर की डिमांड के अनुसार, हम गणपति में डायमंड भी लगाते हैं, जिससे मूर्ति और भी खूबसूरत दिखती है। हम इको-फ्रेंडली गणपति भी बनाते हैं, और दूर-दूर से लोग हमारी मूर्तियाँ खरीदने के लिए आते हैं।
#GaneshChaturthi #GanpatiBappaMorya #GaneshUtsav #EcoFriendlyGanesh #GaneshChaturthi2024