Kota Mandi Bhav : सोयाबीन, सरसों तेज, चना व लहसुन मंदा

Patrika 2024-09-04

Views 158

कोटा. भामाशाहमंडी में बुधवार को विभिन्न कृषि जिन्सों की आवक 20 हजार कट्टे की रही। सोयाबीन 30, सरसों 100 रुपए तेज रहा। चना 50 रुपए मंदा रहा। लहसुन का भाव 10000 से 27000 रुपए प्रति क्विंटल रहा। लहसुन की आवक लगभग 9000 कट्टे की रही। लहसुन 500 मंदा रहा। इधर, किराना बाजार में खाद्य पदार्थों के भाव िस्थर रहे।

भाव : गेहूं 2650 से 2800, धान सुगन्धा 2200 से 2451, धान (1509) 2500 से 2800, धान (1718) 3600 से 3700, धान पूसा 2300 से 2901, सोयाबीन 3900 से 4630, सरसों 5000 से 5950, अलसी 5300 से 5650, ज्वार शंकर 2200 से 2700, ज्वार सफेद 3500 से4000, बाजरा 2000 से 2150, मक्का 2000 से 2300, जौ नया 1900 से 2150, तिल्ली 11500 से 13500, मैथी 4700 से 5200, कलौंजी 13000 से 17850, धनिया सूखा बादामी 5700 से 6200, धनिया ईगल 6150 से 6300, रंगदार 6500 से 7500, मूंग नया 6500 से 8000, उड़द 6000 से 8200, चना देशी 6500 से 7200, चना मौसमी 6500 से 7200, चना पेप्सी 6500 से 7250 रुपए प्रति क्विंटल रहे।
खाद्य तेल भाव : (15 किलो प्रति टिन) सोया रिफाइंड : फॉर्च्यून 1820, चंबल 1775, सदाबहार 1680, लोकल रिफाइंड 1590, सोयुग गोल्ड 1670, दीप ज्योति 1705, सरसों स्वास्तिक 2210, अलसी 2070 रुपए प्रति टिन। मूंगफली : ट्रक 2900, स्वास्तिक निवाई 2545, कोटा स्वास्तिक 2490, सोना सिक्का 2710 रुपए प्रति टिन। वनस्पति घी: स्कूटर 1570, अशोका 1570 रुपए प्रतिटिन। चीनी: 4040 से 4080 प्रति क्विंटल।

देसी घी: मिल्क फूड 7850, कोटा फ्रेश 7740, पारस 8080, नोवा 7700, अमूल 8650, सरस 8400, मधुसूदन 8540 रुपए प्रतिटिन।
चावल व दाल : बासमती चावल 8000-9000, पौना 5500-6500, डबल टुकड़ी 4500-5400, टुकड़ी 3200-4200, गोल्डन बासमती साबुत 8000-10000, कणी 3500-4000, पोहा 3900-5500। मूंग दाल 8800-9300, मूंग मोगर 9700-10300, उड़द दाल 10000-10800, उड़द मोगर 10800-12600, तुअर दाल 14000-16200, चना दाल 9100-9400, मसूर दाल 7000-7300 रुपए प्रति क्विंटल रहे।
------

चांदी व सोने में गिरावट
कोटा. सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी व सोने के भावों में गिरावट रही। चांदी के भाव 800 रुपए गिरकर 83500 रुपए प्रति किलो रहे। कैडबरी सोने के भाव 200 रुपए गिरकर प्रति 10 ग्राम 73400 हो गए। शुद्ध सोने के प्रति 10 ग्राम भाव 73800 हो गए।

गोल्ड (24 k): 73500
गोल्ड (22 k): 68056

गोल्ड (20 k): 63913
गोल्ड (18 k): 58800

गोल्ड (14 k): 51761
(प्रति 10 ग्राम: जीएसटी व अन्य खर्चे अलग)


Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS