PM Modi In Brunei:पीएम मोदी (PM Modi) इस वक्त ब्रुनेई के दौरा पर हैं। यहां दोनों देशों के बीच और रिश्ते बेहतर करने होने की उम्मीद है। इस दौरान पीएम मोदी का एक बयान भी सामने आया है। जिसमें ब्रुनेई के सुल्तान (sultan of brunei) से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा कि ब्रुनेई के सुल्तान के भावपूर्ण शब्द गर्मजोशी भरे स्वागत और आतिथ्य सत्कार के लिए मैं आपका और पूरे शाही परिवार का ह्रदय से आभार (pm modi speech in brunei) व्यक्त करता हूं। सुनिए पीएम मोदी ने क्या कहा
#PMModi #Brunei #SultanHassanalBolkiah #PMModiwithbruneisultan #SultanOfBrunei #bruneisultanvideo