विरुदनगर. जिले के अरुप्पुकोट्टै में मंगलवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान अनियंत्रित भीड़ ने महिला पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) गायत्री के साथ मारपीट की। सब इंस्पेक्टर और पुलिसकर्मियों पर हमला भी हुआ, जिससे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई।
पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक कालीकुमार की हत्या मामले में उसके रिश्तेदार और मित्रों सहित प्रदर्शनकारियों ने मामले के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अरुप्पुकोट्टै-तिरुचुली मार्ग पर सरकारी अस्पताल के सामने वाहनों की आवाजाही रोक दी। जब अरुप्पुकोट्टै डीएसपी गायत्री के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने प्रदर्शनकारियों को हटाने का प्रयास किया, तो उनमें से कुछ ने पुलिस का कड़ा विरोध किया। समझाइश नाकाम होने के साथ ही हाथापाई की नौबत आ गई।
डीएसपी के साथ प्रदर्शनकारी भीड़ ने कथित रूप से मारपीट की और उनके बाल तक खींच दिए गए। पुलिसकर्मियों ने डीएसपी को बचाया और पुलिस बल के प्रयोग से प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा।
एक गिरफ्तार, अन्य की तलाश
घटना के बाद विरुदनगर के पुलिस अधीक्षक डी. कण्णन अरुप्पुकोट्टै पहुंचे। इस बीच पुलिस ने महिला पुलिस अधिकारी के साथ दुव्र्यवहार के मामले में आरोपी बालमुरुगन को गिरफ्तार किया है और अन्य की तलाश की जा रही है। उल्लेखनीय है कि रामनाथपुरम जिले के कामुदी निवासी कालीकुमार को सोमवार को विरुदनगर में ट्रक चलाते समय अज्ञात हमलावरों ने घेर लिया और जानलेवा हथियारों से हमला कर दिया। अरुप्पुकोट्टै सरकारी अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद उसका शव अस्पताल के मुर्दाघर में रख दिया गया। उसके रिश्तेदारों ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव लेने से इनकार कर दिया और विरोध प्रदर्शन किया।
अन्नाद्रमुक ने हमले की निंदा की
अन्नाद्रमुक महासचिव और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एडपाडी के. पलनीस्वामी ने ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिस अधिकारी पर हमले की निंदा की है। इस संबंध में उन्होंने अपने एक्स पेज पर लिखा कि द्रमुक सरकार ने पुलिसकर्मियों के लिए असुरक्षित माहौल बना दिया है। महिला डीएसपी गायत्री पर हमला करने वालों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए तथा ऐसी घटनाओं को दोबारा होने से रोका जाना चाहिए।