IC 814 Cabin Crew Chief Anil Sharma को Plane के Hijack का पता कब चला?

IANS INDIA 2024-09-03

Views 56

अनिल शर्मा भारतीय विमान कंपनी इंडियन एयरलाइंस के विमान आईसी 814 के केबिन क्रू चीफ थे। वे 24 दिसंबर 1999 को अफगानिस्तान के कंधार में हुए विमान हाईजैक के दौरान विमान में ही मौजूद थे। अनिल शर्मा ने अपनी सूझबूझ से विमान में सवार यात्रियों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने अपहरणकर्ताओं को शांत करने का प्रयास किया, जिससे यात्रियों को सुरक्षित निकालने में मदद मिली। भारत सरकार द्वारा अनिल शर्मा की बहादुरी और सूझबूझ के लिए उन्हें कई पुरस्कारों और सम्मानों से नवाजा गया था, जिनमें भारत सरकार द्वारा दिया गया अशोक चक्र पुरस्कार भी शामिल है। क्या आप हमें बता सकते हैं कि उस दिन क्या हुआ था? आपको कब एहसास हुआ कि विमान का अपहरण हो गया है? आपको शुरुआती जानकारी क्या मिली थी और आपको कब लगा कि वाकई हमारा अपहरण हो गया है? इस पर आईएएनएस के साथ अनिल शर्मा ने दिया जवाब

#Kandhar #IndianAirlines #IC814 #CabinCrew #FlightHijack #Aviation #Emergency #AnilSharma

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS