Mamata Govt के रेप विरोधी कानून पर Sudhanshu Trivedi ने कही बड़ी बात

IANS INDIA 2024-09-03

Views 2

पश्चिम बंगाल में ममता सरकार की ओर से पारित किए गए रेप विरोधी कानून को लेकर बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि महिलाओं के प्रति जघन्य अपराध को लेकर बीजेपी सरकार संवेदनशील और सतर्क है। बलात्कारियों की सजा दोगुनी करने का प्रावधान हमारी सरकार ने किया है, नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वालों के खिलाफ भी सख्त कानून नियम बने हैं। साक्ष्य अधिनियम के तहत वांछित संशोधन किए गए हैं लेकिन आज जो पश्चिम बंगाल की विधानसभा में दिखाई दिया उसके बारे में कहना चाहता हूं कि ममता जी के कानून में एक से एक सख्त प्रावधान लागू हैं लेकिन कानून कितने भी सख्त हों पर लागू करने वाले की मंशा उतनी साफ और सख्त होनी चाहिए।

#sudhanshutrivedi #bjp #mamatagovernment #rajyasabhamp #antirapelaw

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS