मैनपुरी दौरे पर पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी की पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये वही लोग हैं जिन्होंने आपके सामने पहचान का संकट खड़ा किया, प्रदेश के सामने अपने अस्तित्व का संकट खड़ा किया, सामाजिक ताने बाने को छिन्न-भिन्ना किया। अराजकता और गुंडागर्दी इनके डीएनए का हिस्सा है और प्रदेश में इनका मॉडल देखना है तो वो विकास का नहीं है, ये लोग विकास का नहीं विकास के कार्यों में लूट मचाने वाले लोग हैं।
#cmyogiadityanath #mainpuri #samajwadiparty #akhileshyadav #upnews