Astronaut Sunita Williams : अंतरिक्ष में फंसी भारतीय मूल की नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को लेकर बड़ा अपडेट आया है. उन्होंने अपनी मां से संपर्क किया है. सुनीता ने अपनी मां को वहां की तकनीकी गड़बड़ियों के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि कुछ तकनीकी कारणों की वजह से देरी हो रही है. सुनीता ने अपनी मां को पृथ्वी पर सुरक्षित वापसी होने का भरोसा दिलाया है. विलियम्स ने अपनी मां बोनी पांड्या से कहा कि वे चिंता न करें और वह सुरक्षित वापस आ जाएंगी.
#AstronautSunitaWilliams #SunitaWilliams
Astronaut Sunita Williams: A big update has come regarding Indian-origin NASA astronaut Ian Williams stranded in space. He has contacted his mother. Hina also told her mother about the technical features there. He said that there is a delay because of some technical experts. Hina is her mother's trusted assistant in ensuring their safe return to Earth. Williams told his mother not to worry and that he would return safely.
~PR.115~ED.120~HT.96~