यहां पुलिस की तीसरी आंख में ‘मोतियाबिंद’

Patrika 2024-09-02

Views 59


सवाईमाधोपुर. जिला मुख्यालय क्षेत्र में इन दिनों चोरों ने धमाल मचा रखी है। चोरों ने आमजन और पुलिस की नाक में दम कर रखा है। चोरो के हौसले इतने बुलंद है की आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। इसके बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। कार्रवाई नहीं होने चोर गैंग सक्रिय है और उनके हौंसले बढ़ते जा रहे हैं। मकानों व दुकानों में घुसकर चोरी की वारदात को असानी से अंजाम दे रहे है। उधर, कोतवाली व मानटाउन थाना क्षेत्र में हुई चोरियों का खुलासा करने में दोनों थानों की पुलिस के हाथ खाली है।
सीसीटीवी कैमरे बंद, कैसे हो खुलासा
जिले में भीड़भाड़ वाले स्थानों व बाजार में भी सीसीटीवी कैमरे पर्याप्त नहीं है। जहां सीसीटीवी कैमरे लगे है वहां अधिकतर कैमरे बंद पड़े है। सीसीटीवी कैमरे बंद होने से मामलों का खुलासा नहीं हो पा रहा है। उधर, मुख्य बाजार में चोरी की लगातार वारदातें बढऩे से दुकानदारों में रोष बना है।
रात्रि गश्त पर उठ रहे सवाल
आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम को लेकर पुलिस की ओर से जगह-जगह गश्त लगाई जाती है। इसके बावजूद वारदातें हो रही हैं। इससे गश्त पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है। स्थिति यह है कि जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अब पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल खड़े हो रहे है। लोगों का कहना है कि पुलिस की रात की गश्त बेहद कमजोर है। इससे चोर आसानी से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। इसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ रहा है।

तीन माह की चोरियों पर एक नजर...

केस नं-1
27 अगस्त को सवाई माधोपुर में करमोदा स्थित हुंडई शोरूम को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने शोरूम में आलमारी ताला तोडकऱ उसमे रखे 9 लाख 80 हजार रुपए पार कर लिए। यह पूरी वारदात शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस को मामले में चोरों की तलाश है।
केस नं-2
26 अगस्त को सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित सिटी सेंटर मॉल में एक दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने यहां वारदात करते हुए करीब 6 लाख रुपए के मोबाइल चुरा लिए। घटना को लेकर दुकानदार ने मानटाउन थाने में रिपोर्ट दी है। यह वारदात मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई लेकिन पुलिस हाथ खाली है।
केस नं-3
16 अगस्त को कोतवाली थाना क्षेत्र के खैरदा फ्लाई ओवर के नीचे चोरी हुई। यहां विजयवर्गीय किराना व जनरल स्टोर का शटर तोडकऱ चोर नकदी सहित सामान चुराकर ले गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई लेकिन चोर पुलिस गिरफ्त से दूर है।
केस नं-4
15 जुलाई को कोतवाली थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान रणथम्भौर रोड स्थित एक होटल में चोरों ने हाथ साफ किए। चोर यहां से लगभग ढाई से तीन लाख रुपए की नकदी और 10 लाख रुपए के जेवरात चुराकर ले गए। यह वारदात भी मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई लेकिन पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पाई है।
केस नं-5
7 जुलाई को कोतवाली थाना क्षेत्र के जीनापुर रेलवे पावर हाऊस के पास स्थित एक मकान व मधुबन कॉलोनी स्थित मकान को चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर इन घरों में नकदी व सोने-चांदी के जेवरात चुरा कर ले गए लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा हैं।
केस नं-6
30 मई को मानटाउन थाना क्षेत्र के बजरिया स्थित पुजारा टेलीकॉम मोबाइल शॉप पर चोर गिरोह दुकान का शटर तोडकऱ उसमें रखे लाखों रुपए के मोबाइल व नकदी चुराकर ले गए। यह वारदात भी सीसीटीवी में कैद हुई। इसमें लगभग सात जने चोरी की वारदात को अंजाम देते दिखाई दिए। इस मामले में मानटाउन पुलिस ने बिहार की घोड़ासहन गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार भी किया लेकिन कोर्ट ने उन्हें दो घंटे का पीसी रिमाण्ड देने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। घटना में शामिल अन्य आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं।

इनका कहना है..
चोरियों के खुलासा को लेकर प्रयास किए जा रहे है। टीम बनाकर अलग-अलग जगहों भेजी जा रही है। जल्द ही चोरियों का खुलासा किया जाएगा। रात्रि गश्त को मजबूती करने के प्रयास किए जाएंगे।
हेमेन्द्र शर्मा, शहर पुुलिस उपाधीक्षक, सवाईमाधोपुर


Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS