दिनभर गर्मी व उमस के बाद छाई काली घनघोर घटाएं

Patrika 2024-09-02

Views 111

पोकरण क्षेत्र में बदलते मौसम के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। तापमान बढऩे के कारण गर्मी व उमस का असर बढ़ रहा है। हालांकि दोपहर बाद बादलों की भी आवाजाही हो रही है, लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है। तीन दिन पूर्व बारिश के बाद गर्मी व उमस का असर बढ़ गया है। सोमवार को सुबह आसमान में हल्के बादलों की आवाजाही लगी हुई थी। इसके बाद सूर्य की तेज किरणें निकली। दोपहर में गर्मी व उमस से आमजन का बेहाल हो गया। दोपहर बाद आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हुई। चार बजे बाद आसमान में काली घनघोर घटाएं छा गई और मौसम बारिश जैसा हो गया। घने काले बादलों के कारण दिन में भी अंधेरा छा गया और वाहन चालकों को लाइटें चालू कर आवागमन करना पड़ा। साथ ही तेज ठंडी बयार चलने से गर्मी व उमस से लोगों को राहत मिली। शाम करीब साढ़े पांच बजे हल्की रिमझिम फुहारें भी चली। देर शाम तक भी आसमान में काले बादल छाए हुए थे और बारिश की संभावना बनी हुई थी, लेकिन बारिश नहीं होने से लोगों को निराशा हाथ लगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS